हैदराबाद :बॉलीवुड एक चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया के जरिए चर्चित रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में यूजर्स की नजर उनके हाथ में बंधी टूटी घड़ी पर गई और उन्होंने मीरा को तरह-तरह की सलाह देना शुरू कर दिया. इसके जवाब में मीरा ने भी उन यूजर्स को ऐसी-ऐसी बातें कही कि उनका मुंह बंद हो गया.
वीडियो में मीरा की टूटी घड़ी को देख कुछ यूजर्स ने उन्हें नई घड़ी खरीदने की सलाह दे डाली. इस बाबत मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर यूजर्स को उनके इस सवाल का जवाब दे दिया.
मीरा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी टूटी घड़ी पर ध्यान है सबका, हालांकि वह मेरे लिए एक बॉडी पॉजिटिव है, टूटने के बाद भी वह काम कर रही है और स्ट्रिप में बदलाव करने पर वह नया लुक देती है..इसलिए मैं उसे नहीं फेकूंगी, कोशिश करें कि आप इस ज्यादा ध्यान ना दें.'