कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां इन दिनों विवादों में बनी हुई हैं. हाल ही में नुसरत ने ब्यॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की है. शादी के बाद 25 जून को नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं और शपथ ली. इस दौरान उनके गले का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर चर्चा का विषय बना.
इसी के चलते नुसरत के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं द्वारा फतवा जारी कर दिया गया. उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए.
इस पर नुसरत जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जवाब देते हुए ट्वीट किया- 'मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है. जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं. मैं अब भी मुस्लिम हूं. उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं. आपका विश्वास पहनावे से परे होता है. सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्हें मानना कहीं ज्यादा बड़ी बात है.'
Read More: सिंदूर-मंगलसूत्र लगाने पर नुसरत जहां के खिलाफ फतवा
इसी कड़ी में उनके खिलाफ 'फतवे' के जवाब को ''साहसिक' करार देते हुए, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की सराहना की.
सुप्रियो, जो पश्चिम बंगाल से सांसद भी हैं, ने कहा, 'हर किसी को एक जीवन शैली पसंद करने का अधिकार है. कोई भी किसी की व्यक्तिगत पसंद पर कोई फतवा जारी नहीं कर सकता है. मैं नुसरत को बधाई दूंगा जिन्होंने हाल ही में शादी की. मैंने उसे संसद में देखा और उसने चूड़ियां और सिंदूर लगाया, जो उसकी अपनी पसंद है और उसने वही किया. वह सही काम कर रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस फतवे का उसका जवाब बोल्ड था और मैं इसकी सराहना करता हूं. मुझे खुशी है कि उसने ऐसी डिक्टेट को खारिज कर दिया.'
तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी रविवार को अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "मैंने अपनी दोस्त का समर्थन किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी, चाहे वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें. हर किसी की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान होना चाहिए. हमें तो जींस पहनने के लिए ट्रोल कर दिया गया था. महिलाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और हम भारत का प्रतिनिधित्व करतीं हैं."
गौरतलब है कि नुसरत जहां के पति निखिल कोलकाता के बिजनेसमैन हैं. दोनों ने हाल ही में तुर्की में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. खबर है कि 4 जुलाई को कोलकाता में दोनों एक भव्य रिसेप्शन पार्टी देंगे.