मुंबईः फिल्ममेकर मेघना गुजलार की नई फिल्म 'छपाक' में एसिड-अटैक सर्वाइवर मालती के रोल में दीपिका पादुकोण के अलावा कुछ असली एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को भी दिखाया जाएगा.
फिल्म की कहानी असली एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है.
मेघना ने इस बारे में कहा, 'एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को फिल्म में लेने का फैसला पूरी तरह से नया था क्योंकि हमने मालती और अमोल द्वारा चलाए जाने वाले एनजीओ में मौजूद सर्वाइवर्स के कैरेक्टर लिए थे. तो इसके लिए हमें वैसे कलाकार चाहिए थे जो सर्वाइवर्स का रोल निभाएं. तो मैंने सोचा क्यों न आलोक दीक्षित के एनजीओ से रोल प्ले करने के लिए असली सर्वाइवर्स को लिया जाए और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि वे मान गए.'
लक्ष्मी ने फिल्म में अपनी भूमिका नहीं निभाई है.
पढ़ें- 'गुड न्यूज' ने की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत
मेघना ने आगे बताया, 'यह मानना बहुत मुश्किल है लेकिन लक्ष्मी की फिल्म में नजर आने, अभिनय करने या इस तरह की कोई भी इच्छा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कभी भी सामने नहीं आई. इसलिए हमें एक प्रोफेशनल और बेहतरीन अभिनेत्री की तलाश थी जो फिल्म के कैरेक्टर को बखूबी निभा सके. क्योंकि लक्ष्मी समेत हममें से कोई भी फिल्म के प्रभाव में अंतर नहीं चाहता था. मुझे लगता है कि लक्ष्मी को भी यह अहसास हुआ कि फिल्म में एक्टिंग परफॉर्मेंस की बहुत जरूरत है और इसीलिए उसकी अभिनय की इच्छा कभी जाहिर नहीं हुई.'
शीरोज और छांव फाउंडेशन की चार एसिड-अटैक सर्वाइवर--रितू, बाला, जीतू और कुंती ने फिल्म में अभिनय किया है.