दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेघना गुलजार की 'छपाक' में नजर आएंगी असली एसिड-अटैक सर्वाइवर्स

दीपिका पादुकोण स्टारर आने वाली सामाजिक फिल्म 'छपाक' में फिल्ममेकर मेघना गुलजार ने असली एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को भी कास्ट किया है. फिल्म एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है.

Meghna Gulzar casts real acid attack survivors in Chhapaak
Meghna Gulzar casts real acid attack survivors in Chhapaak

By

Published : Dec 28, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 3:09 PM IST

मुंबईः फिल्ममेकर मेघना गुजलार की नई फिल्म 'छपाक' में एसिड-अटैक सर्वाइवर मालती के रोल में दीपिका पादुकोण के अलावा कुछ असली एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को भी दिखाया जाएगा.

फिल्म की कहानी असली एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है.

मेघना ने इस बारे में कहा, 'एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को फिल्म में लेने का फैसला पूरी तरह से नया था क्योंकि हमने मालती और अमोल द्वारा चलाए जाने वाले एनजीओ में मौजूद सर्वाइवर्स के कैरेक्टर लिए थे. तो इसके लिए हमें वैसे कलाकार चाहिए थे जो सर्वाइवर्स का रोल निभाएं. तो मैंने सोचा क्यों न आलोक दीक्षित के एनजीओ से रोल प्ले करने के लिए असली सर्वाइवर्स को लिया जाए और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि वे मान गए.'

लक्ष्मी ने फिल्म में अपनी भूमिका नहीं निभाई है.

पढ़ें- 'गुड न्यूज' ने की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत

मेघना ने आगे बताया, 'यह मानना बहुत मुश्किल है लेकिन लक्ष्मी की फिल्म में नजर आने, अभिनय करने या इस तरह की कोई भी इच्छा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कभी भी सामने नहीं आई. इसलिए हमें एक प्रोफेशनल और बेहतरीन अभिनेत्री की तलाश थी जो फिल्म के कैरेक्टर को बखूबी निभा सके. क्योंकि लक्ष्मी समेत हममें से कोई भी फिल्म के प्रभाव में अंतर नहीं चाहता था. मुझे लगता है कि लक्ष्मी को भी यह अहसास हुआ कि फिल्म में एक्टिंग परफॉर्मेंस की बहुत जरूरत है और इसीलिए उसकी अभिनय की इच्छा कभी जाहिर नहीं हुई.'

शीरोज और छांव फाउंडेशन की चार एसिड-अटैक सर्वाइवर--रितू, बाला, जीतू और कुंती ने फिल्म में अभिनय किया है.

Meghna Gulzar casts real acid attack survivors in Chhapaak

मेघना ने आगे बताया, 'यह मानना नामुमकिन है कि ये लोग एक्टिंग को लेकर जरा भी परवाह नहीं करते, चाहे कैमरा ऑन या ऑफ इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. इन लड़कियों का निर्देशन करना बहुत ही बहुमूल्य अनुभव रहा है.'

मेघना ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'इनको मनाना मुश्किल नहीं था. बल्कि मैं तो फिल्म के लिए इनके उत्साह को देखकर हैरान थी. उनका मानना है कि एसिड-अटैक सर्वाइवर्स के लिए यह बहुत ही अहम फिल्म है. उन्होंने दिल से फिल्म को सपोर्ट किया है. 'छपाक' में काम करना फिल्म को सपोर्ट करने का एक अलग तरीका है. उन्होंने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया.'

इनपुट- आईएएनएस

Last Updated : Dec 28, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details