मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'मरजावां' के एक नए गाने का टीजर आउट हो चुका है. इस गाने का टाइटल 'एक तो कम जिंदगानी' है. यह गाना रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. गाने के टीजर को मेकर्स ने रिलीज किया है. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा हुआ नजर आया. धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद 'मरजावां' फिल्म का नया गाया 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस टीजर में दिलबर गर्ल नोरा फतेही जबरदस्त सेक्सी डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं.
'मरजावां' के नए सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' का टीजर आउट, दिलकश अंदाज में दिखीं नोरा - sidhartha malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'मरजावां' के एक नए गाने 'एक तो कम जिंदगानी' का टीजर आउट हो गया है. जिसमें दिलबर गर्ल नोरा फतेही जबरदस्त सेक्सी डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि नोरा फतेही इससे पहले कई फिल्मों में बेहतरीन आईटम नंबर करती दिखाई दे चुकी हैं. 'साकी साकी' और 'दिलबर' गाने के जरिए नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया है. एक बार फिर से 'मरजावां' का नया गाना 'एक तो कम जिंदगानी' से धमाका करने के लिए नोरा पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के अलावा रकुल प्रीत सिंह और रितेश देशमुख भी अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे. हाल ही में जारी पोस्टर के जरिए रितेश का दमदार लुक सामने आया था. वैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख एक विलन के बाद 'मरजावां' फिल्म में साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.
इस फिल्म का निर्देशन मिलप झावेरी ने किया है. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और दिव्या खोसला मिलकर कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 22 नवंबर को दर्शकों के सामने होगी.