मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है. सुशांत डिप्रेशन में थे और उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इसके बाद इंडस्ट्री में सेलेब्स डिप्रेशन को लेकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि एक दौर ऐसा था जब उनके मन में भी सुसाइड के ख्याल आते थे.
मनोज ने कहा, ‘मैं किसान का बेटा हूं, बिहार के गांव में अपने पांच भाई-बहनों के साथ पला-बढ़ा. हम साधारण जिंदगी जीते थे लेकिन जब भी शहर जाते तो थिएटर जरूर जाते थे. मैं अमिताभ बच्चन का फैन था और उनकी तरह बनना चाहता था. 9 साल की उम्र में ही मैं जानता था कि मुझे एक्टिंग करनी है.17 साल का हुआ तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. मैंने थिएटर करना शुरू किया लेकिन परिवार को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था. मैंने पिता जी को एक लेटर लिखा. वह गुस्सा नहीं हुए और मुझे 200 रु. भेजे.
मनोज ने आगे कहा, 'मैं आउटसाइडर था और नए माहौल में एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा था. मैंने इंग्लिश सीखी. फिर मैंने एनएसडी में अप्लाई किया लेकिन तीन बार रिजेक्ट हुआ. मैं सुसाइड करने के करीब था तो मेरे दोस्त मेरे पास ही सोते थे और मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे. उसी साल मैं एक चाय की दुकान पर खड़ा था तो तिग्मांशु धूलिया मुझे ढूंढते हुए अपनी खटारा स्कूटर पर आए. शेखर कपूर मुझे बैंडिट क्वीन में कास्ट करना चाहते थे. तब मुझे लगा कि मैं मुंबई जाने के लिए तैयार हूं.'
पहले शॉट के बाद सुना- 'गेट आउट'
मनोज ने आगे बताया, 'शुरुआत में सब बहुत कठिन था. पांच दोस्तों के साथ हमने चॉल किराए पर ली और काम ढूंढने लगे लेकिन कोई रोल नहीं मिला. एक बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मेरी फोटो फाड़ दी और एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट मेरे हाथ से निकल गए. यहां तक कि मुझे अपने पहले शॉट के बाद गेट आउट तक कहा गया. मेरे पास किराए के पैसे नहीं हुआ करते थे और खाने के लिए वड़ा-पाव भी महंगा लगता था.