हैदराबाद : 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने कैंसर के खिलाफ एक लंबी जंग लड़ी. मनीषा साल 2012 में ओवेरियन का शिकार हुई थी. मनीषा का कैंसर का इलाज तीन साल तक चला था. ऐसे में मनीषा ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर अपने कैंसर के सफर को फैंस संग साझा किया है. मनीषा ने अपने इलाज के दौरान की दर्दनाक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
7 नवंबर को देशभर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. इस दिन कैंसर से जूझ रहे लोगों का खास ध्यान रखना और लोगों को कैंसर के प्रति सचेत कर जागरूक करने का काम किया जाता है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कैंसर की कहानी खुद की जुबानी बताई है और कैंसर पीड़ित लोगों में उम्मीद जगाने का सराहनीय काम किया है.
मनीषा ने अपने कैंसर के इलाज के दौरान की तस्वीरों को साझा कर लिखा, 'इस राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर मैं आप सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं और जो लोग इन दिनों कैंसर का सामना कर रहे हैं, उन सभी को ढेर सारा प्यार और दुआएं. मैं जानती हूं यह सफर बहुत ही दुखदायी और कठिन होता है, लेकिन आप उन सबसे ज्यादा कठिन हैं, जो इसके आगे झुक गए मैं उन लोगों को सम्मान देना चाहती हूं और जिन्होंने इस जंग को जीता उनके साथ जश्न मनाना चाहती हूं.'