मुंबई : इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर मलायका अरोरा काफी सुर्ख़ियों में हैं. इस वजह से वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो जाती हैं. दरअसल, पिछले दिनों अपनी एक तस्वीर के चलते मलायका को ट्रोल होना पड़ा था, लेकिन अब मलायका ने ट्रोलिंग करने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है.
मलायका ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी नई फोटो पोस्ट की है, जिसमें स्विम वेयर में वो बीच पर टहलती दिख रही हैं. मलायका पीछे देखते हुए विंक करती हैं. इस फोटो के साथ मलायका लिखती हैं- "ख़ुश रहना एक च्वाइस है और मैं ख़ुश रहने को चुनती हूं. मुझे यह भी लगता है कि ख़ुशी मेरे चेहरे पर फब्ती है. इसलिए अपनी सोच और अपनी नकारात्मकता ख़ुद तक रखो और अपनी बकवास से मुझे बख़्श दो."
मलायका इन तस्वीरों के कारण हुई ट्रोल.....अब फोटो शेयर करके ट्रोलर्स को दिया ये जवाब! - अर्जुन कपूर
मलायका अरोरा ने ट्रोलिंग करने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, पिछले दिनों अपनी एक तस्वीर के चलते मलायका को ट्रोल होना पड़ा था. जिसका जवाब देते हुए मलायका ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा-"अपनी बकवास से मुझे बख़्श दो."
Pic Courtesy: File Photo