हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार अभिनेता महेश मांजरेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'अंतिम-द फाइनल ट्रुथ' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में महेश मांजरेकर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी बातें कही है.
शाहरुख खान पर क्या बोले महेश मांजरेकर ?
अभिनेता महेश मांजरेकर का कहना है कि शाहरुख खान अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. शाहरुख अब कुछ नया नहीं कर रहे हैं. महेश ने कहा कि शाहरुख को बॉक्स से बाहर आना होगा. एक्टर ने आगे कहा कि शाहरुख में वो काबिलियत है, जो एक्टर में होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने खुद को जकड़े हुआ है. उन्हें आज के दौर में कुछ अलग करने की कोशिश करनी चाहिए.
'दायरे से बाहर निकलें शाहरुख खान'
ई-टाइम्स से महेश मांजरेकर ने शाहरुख खान को लेकर आगे कहा कि शाहरुख खान आज भी वही किरदार कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह कर रहे हैं, तो ऐसे में क्या लोग शाहरुख खान को देखना पसंद करेंगे? हालांकि महेश ने शाहरुख को एक शानदार अभिनेता बताया, लेकिन यह भी कहा कि वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं और शाहरुख अपनी सीमा से बाहर नहीं आना चाहते, उन्हें लवरबॉय की इमेज से निकलना होगा.
अंतिम- द फाइनल ट्रुथ
बता दें, महेश ने सलमान खान और आयुष शर्मा को लेकर फिल्म 'अंतिम-द फाइनल ट्रुथ' डायरेक्ट की है. फिल्म में सलमान खान एक सरदार के रूप में पुलिस का किरदार करते नजर आएंगे. वहीं. आयुष शर्मा फिल्म में विलेन का किरदार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' ट्रेलर लॉन्चिंग पर सलमान खान का खुलासा, कैंसर में भी शूट कर रहे थे महेश मांजरेकर
ये भी पढे़ं :अंतिम: द फाइनल ट्रूथ : सॉन्ग 'भाई का बर्थडे' रिलीज, पंजाबी स्टाइल में नाचे सलमान खान