दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टीजर रिलीज, देखें - सरकारू वारी पाटा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेश बाबू का जन्म 1975 को चेन्नई में हुआ. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टीजर रिलीज किया है.

महेश बाबू
महेश बाबू

By

Published : Aug 9, 2021, 6:56 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu Birthday) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेश बाबू का जन्म 1975 को चेन्नई में हुआ. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टीजर (Sarkaru Vaari Paata) रिलीज किया है.

महेश बाबू ने अपने ट्विटर अकाउंट फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का 1.16 मिनट का टीजर शेयर किया है. टीजर में महेश बाबू का लुक बहुत ही जबरदस्त है. वह अपने एक्शन में गुंडे की धुलाई करते दिख रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. फिल्म को पारासुरम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में महेश के अपोजिट एक्ट्रेस कीर्थि सुरेश हैं.

टीजर के साथ ही महेश बाबू ने अपना एक गुडलुकिंग फोटो भी शेयर किया है. इसमें वह ग्रे शर्ट और ग्रे ट्राउजर में दिख रहे हैं. महेश बाबू की यह तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है.

बता दें, महेश बाबू की एक्टिंग और फिल्मों को साउथ के अलावा हिंदी दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. उन्होंने येवाराजु, अर्जुन, बॉबी, सैनीकुड्डो, बिजनेसमैन, श्रीमंथुडो, स्पाइडर, भारत आने नेनू जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं.

महेश ने साउथ फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट चार साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.

महेश को पांच बार बेस्ट तेलुगु एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि महेश को साउथ का भगवान कहा जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत है और रजनीकांत के बाद दूसरे हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details