मुंबईः प्रियंका कांडवाल नाम की महिला ने बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस मधुबाला जी से समानता की वजह से टिक टॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
प्रियंका को टिक-टॉक पर स्वर्गीय अभिनेत्री पर फिल्माए गए गानों की लिपसिंग करते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने हाल कैसा है जनाब का, अच्छा जी मैं हारी और देखने में भोला है जैसे गानों की लिपसिंग की है.
मिल गई मुधाबाला की डुप्लीकेट, इंटरनेट पर हुई फोटोज वायरल! - मुधाबाला
कई बॉलीवुड सितारों के डुप्लीकेट इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं, इसी कड़ी में स्टनिंग एक्ट्रेस मधुबाला जी की डुप्लीकेट भी सोमवार को इंटरनेट पर वायरल हो गई.
madhubala duplicate priyanka kandwal
पढ़ें- कटरीना कैफ की हमशक्ल देख फैंस हुए हैरान
प्रियंका की वीडियो को सराहते हुए कुछ नेटिजन्स ने टवीट किए. एक ने लिखा, 'आखों की अदाएं, बिलकुल मधुबाला जैसी, माशाअल्लाह, गॉड ब्लैस.'