दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिल गई मुधाबाला की डुप्लीकेट, इंटरनेट पर हुई फोटोज वायरल! - मुधाबाला

कई बॉलीवुड सितारों के डुप्लीकेट इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं, इसी कड़ी में स्टनिंग एक्ट्रेस मधुबाला जी की डुप्लीकेट भी सोमवार को इंटरनेट पर वायरल हो गई.

madhubala duplicate priyanka kandwal

By

Published : Oct 21, 2019, 7:47 PM IST

मुंबईः प्रियंका कांडवाल नाम की महिला ने बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस मधुबाला जी से समानता की वजह से टिक टॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

प्रियंका को टिक-टॉक पर स्वर्गीय अभिनेत्री पर फिल्माए गए गानों की लिपसिंग करते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने हाल कैसा है जनाब का, अच्छा जी मैं हारी और देखने में भोला है जैसे गानों की लिपसिंग की है.

प्रियंका की कई लिपसिंग वाली वीडियोज वायरल हो गईं. और जल्द ही इंटरनेट यूजर्स और प्रियंका के फॉलोअर्स ने उन्हें टिक टॉक की मधुबाला बुलाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- कटरीना कैफ की हमशक्ल देख फैंस हुए हैरान

प्रियंका की वीडियो को सराहते हुए कुछ नेटिजन्स ने टवीट किए. एक ने लिखा, 'आखों की अदाएं, बिलकुल मधुबाला जैसी, माशाअल्लाह, गॉड ब्लैस.'

madhubala duplicate priyanka kandwal
एक और टविटर यूजर ने कमेंट किया, 'आपने गोल्डन एरा की मधुबाला को आज की जनरेशन के लिए दोबारा जिंदा कर दिया.'एक यूजर ने प्रियंका की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'नए जमाने की मधुबाला...'
madhubala duplicate priyanka kandwal
इंटरनेट पर फेमस होने के बाद प्रियंका कांडवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं सच्ची मधुबाला जैसी दिखती आइला?? #मधुबाला #हिरोइन #बॉलीवुडएक्ट्रेस #इंडियनसिनेमा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details