चेन्नईः कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' के बारे में हालिया रिपोर्ट्स आईं कि निर्माता इसे 2 हिस्सों में रिलीज करने वाले हैं. लेकिन फिल्म कंपनी लाइका प्रोडक्शंस जो इस फिल्म की अहम निर्माता है, उन्होंने साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला.
प्रोडक्शन कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, 'पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं और हम इसे लेकर काफी परेशान हैं. फिल्म को दो भागों में रिलीज नहीं किया जाएगा, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है. एडिटिंग का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद शूटिंग फिर से शुरू होगी.'
प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा डिटेल्स देते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी होने की संभवाना जताई जा रही है.