मुंबई:बॉलीवुड के डैशिंग अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'लव आजकल 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसको देख फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें: 'थलाइवी': एमजीआर के रूप में अरविंद स्वामी की पहली झलक
पिछले दिनों पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई थी, अब ट्रेलर ने सारा और कार्तिक को एक साथ देखने के लिए फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है. ट्रेलर पर फैंस के काफी अच्छे रिस्पॉन्स आ रहे हैं.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री ने ट्रेलर में खूब धमाल मचाया है.
सारा और कार्तिक की 'लव आजकल 2' इसी साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है. फैंस को दोनों की ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में सारा और कार्तिक के साथ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. रोमांटिक ड्रामा आधारित इस फिल्म को इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है.
बता दें कि, सारा और कार्तिक की यह फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की 'लव आजकल' का सीक्वल है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक आर्यन 'लव आज कल 2' के अलावा 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे. साथ सारा अली खान 'कुली न.1' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.