हैदराबाद : पार्श्व गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें निमोनिया की भी शिकायत है. पार्श्व गायिका का इलाज कर रहे ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया कि उन्हें कोरोना और निमोनिया दोनों की शिकायत है. उम्रदराज होने की वजह से उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा.
बता दें, हाल ही में पार्श्व गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित (Lata Mangeshkar corona positive) की खबर आई थी. लता को ब्रिच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया (Lata Mangeshkar breach candy icu) था. लता मंगेशकर की भतीजी रचना (Lata Mangeshkar niece Rachna) ने यह जानकारी दी थी. 92 वर्षीय गायिका को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं.
रचना शाह ने कहा था, 'उन्हें हल्का कोविड है. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है इसलिए उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा जाना चाहिए. हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते. परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो.' उन्होंने कहा, 'वह ठीक हो जाएंगी. लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है. और, कोविड-19 ठीक होने में भी सात दिन लग ही जाते हैं.'
पीएम ने भी ली थी लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी