हैदराबाद :अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा है फिल्म में अभिनेत्री लारा दत्ता के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) के लुक की. लारा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पति तक उन्हें नहीं पहचान पाए.
अभिनेत्री लारा दत्ता एक ने इंटरव्यू में फिल्म में इंदिरा गांधी के अपने किरदार पर बताते हुए कहा कि उनके पति महेश भूपति और बेटी सायरा तक उन्हें नहीं पहचान पाए थे. लारा ने बताया, 'मेरे पति बिल्कुल आश्चर्य में थे, उनका मेरे लुक पर अलग ही रिएक्शन था, वह मुझे गले तक लगाना नहीं चाहते थे, वो बोले की तुम पहचान में नहीं आ रही हो.'
लारा ने बताया कि उनके इस लुक पर उनकी बेटी सायरा की प्रतिक्रिया भी बहुत अजीब थी. लारा ने बताया, 'मेरी बेटी बहुत उत्सुक थी, उसने देखा कि वह उसके सामने जिंदा हैं, वह अंदर आईं और मेरे चेहरे पर लगी सिलिकॉन को देखने लगी और कहा यह लोग आपको मार देंगे, आप सांस नहीं ले सकती हो, मेरी बेटी मुझे लेकर बहुत चिंतित हो गई थी.'लारा ने बताया कि उनका मेकअप उनके घर में हुआ था और उनकी बेटी ने शुरुआत से उनका मेकअप होते देखा था.