मुंबई : अभिनेत्री सोहा अली खान आज यानी रविवार के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में इस खास मौके पर उनके पति अभिनेता कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी.
कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी और सोहा की एक खुशनुमा तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "केवल वह ही ऐसी हैं जो मुझमें मौजूद सभी इमोशंस को जगा सकती हैं. वो ऐसी मुस्कुराहट हैं, जिसके कारण मैं खुश होता हूं, जब मैं उदास होता हूं तो मेरे लिए वो एक किरण हैं और जब मेरे पास शब्द खत्म हो जाते हैं, तो वो मेरे लिए डिक्शनरी हैं."
सोहा की भाभी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दीं.