मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' से क्रिस्टल डिसुजा बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है.
पढ़ें: 'चेहरे' में इमरान हाशमी संग शामिल हुए समीर सोनी
एक्ट्रेस ने स्टार कास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहला हमेशा खास होता है. मैं अपनी अगली फिल्म 'चेहरे' में आनंद पंडित के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. 'चेहरे' 24 अप्रैल 2020 से सिनेमाघरों में.'
इस बात की जानकारी क्रिस्टल ने पहले भी एक पोस्ट शेयर करके दी थी. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था. क्रिस्टल डिसूजा टीवी की दुनिया पर काफी छाई रहती हैं. उनको 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'एक नई पहचान' जैसे सीरीयल से काफी पहचान मिली. अब वह बॉलीवुड में भी छाने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि फिल्म 'चेहरे' के निर्देशक रुमी जाफरी और फिल्म के प्रड्यूसर आनंद पंडित ने कृति खरबंदा के रवैये के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है.
प्रोड्यूसर्स ने कृति खरबंदा के व्यवहार को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और उन्हें चेतावनी भी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के अलावा रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डीसूजा और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में हैं.यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.
फिल्म की एक खास बात यह भी है कि 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन और इमराम हाशमी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ आएगी.