मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने मशहूर शो है 'नो फिल्टर नेहा' के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रही हैं.
उनके इस शो पर सितारे आते हैं और नेहा के सवालों का जवाब देते हैं.
लेकिन इस बार नेहा ने अपने इस पॉडकास्ट शो के सीजन 5 में अभिषेक को शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था, लेकिन अभिनेता ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
नेहा के इस शो पर करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, रैपर बादशाह, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसे सितारे आ चुके हैं.
हाल ही में एक यूजर ने नेहा धूपिया को टैग करते हुए लिखा कि 'प्लीज, प्लीज अभिषेक बच्चन को शो में बुलाइए. वह हाजिर जवाब देने वाले सितारों में से एक हैं, उन्हें सुनना पसंद करेंगे.'
यूजर को जवाब देते हुए नेहा धूपिया लिखती हैं कि 'मुझे भी पसंद हैं. जनता की मांग पर अभिषेक बच्चन को निजी तौर पर तो बुलाया ही है अब उन्हें सार्वजनिक रूप से बुला रही हूं.'
नेहा धूपिया को जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने शो पर आने से मना कर दिया. अभिषेक बच्चन लिखते हैं, ''हाजिर जवाबी और 'नो फिल्टर' दो अलग अलग चीजें हैं. बख्श दीजिए.''
पढ़ें : दीपिका समेत कई हस्ती टेलीविजन पर शेयर करेंगे अपने जीवन का अनुभव
हाल ही में बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा में चल रहे नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर नेहा धूपिया पर भी निशाना साधा गया. लेकिन करारा जवाब देते हुए नेहा ने कहा मुझे अपने बदौलत आगे बढ़ने पर गर्व है.