हैदराबाद :Happy Birthday Kishore Kumar : हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar Birthday) का आज जन्मदिन है. किशोर का जन्म 4 अगस्त, 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था. उनका असली नाम आभास कुमार (Abhas Kumar) था. किशोर कुमार एक मस्तमौला इंसान थे और अपने चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर थे. किशोर ने अपने सिंगिंग करियर में 1500 फिल्मों में गाने गाए थे, लेकिन उनके भाई अशोक कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किशोर कुमार बहुत ही बेसुरे थे.
किशोर की ने की इतनी शादियां
किशोर कुमार का सिंगिंग करियर हमेशा टॉप पर रहा और बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो उसमें बहुत उथल पुथल रही. किशोर कुमार ने कुल चार शादियां की थी. किशोर की पहली पत्नी रूमा घोष, दूसरी एक्ट्रेस मधुबाला, तीसरी योगिता बाली और चौथी पत्नी लीला चंद्रावर थीं. किशोर कुमार से अलग होने के बाद योगिता बाली ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें : शहनाज गिल की स्कूल के दिनों की फोटो वायरल, पहचानना हो रहा मुश्किल
बचपन में बेसुरे थे किशोर
बताया जाता है कि अपने गायकी से सबको दिवाना बना चुके किशोर कुमार ने कभी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली थी. किशोर के बड़े भाई अशोक कुमार ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि किशोर बचपन में बहुत बेसुरे थे और उनकी आवाज फटे हुए बांस की तरह थी, लेकिन किशोर कुमार ने खुद अपनी गायकी को निखार सबके दिलों पर राज किया.
जन्मदिन पर हुआ था निधन
किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को मुंबई में 57 वर्ष की उम्र में हुआ था. इस तारीख को उनके बड़े भाई अशोक कुमार का जन्मदिन मनाया जाता है. किशोर को फिल्मी दुनिया में उनके बड़े भाई अशोक कुमार लेकर आए थे. माना जाता है कि किशोर अपने भाई से ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे और उन्होंने अपनी मेहनत से ऐसा किया भी, क्योंकि 70 और 80 के दशक में किशोर ने एक से एक गाने गाए जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे. इस कारण वह उस समय के हाईएस्ट पेड सिंगर बन गये थे.
इस सिंगर को करते थे फॉलो
किशोर कुमार अंग्रेजी गानों का बहुत शौक था तो वहीं उन्हें हिंदी सिनेमा के लीजेंड सिंगर केएल सहगल को बहुत पसंद थे और किशोर हमेशा से केएल सहगल की तरह बेस्ट सिंगर बनना चाहते थे और उनकी गायकी को फॉलो करते थे.
ये भी पढ़ें : 'बेल बॉटम' का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार खोलेंगे 1984 के प्लेन हाईजैक का राज