दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KGF 2 : स्वास्थ्य विभाग ने स्मोकिंग सीन पर अभिनेता यश को दिया नोटिस - तंबाकू उत्पादों की धारा 5 का उल्लंघन

कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने KGF: चैप्टर 2 के टीजर में स्मोकिंग सीन पर आपत्ति जताते हुए नोटिस जारी किया है. नोटिस द्वारा फिल्म के टीजर और पोस्टर से स्मोकिंग सीन को हटाने की मांग की है. फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अभिनेता यश को नोटिस दिया गया है.

KGF 2: Health Department issues notice to Yash over smoking scene
KGF 2 : स्वास्थ्य विभाग ने स्मोकिंग सीन पर अभिनेता यश को दिया नोटिस

By

Published : Jan 13, 2021, 2:22 PM IST

बेंगलुरु :KGF: चैप्टर 2 की टीम फिल्म के टीजर को मिल रहे जबरदस्त प्रतिक्रिया को लेकर अभिभूत थी, लेकिन फिल्म के टीजर पर कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की नजर पड़ते ही टीम की खुशियों में खटाई पड़ते नजर आ रही है. दरसल स्वास्थ्य विभाग ने टीजर मे दिखाये गये स्मोकिंग सीन पर आपत्ति जताते हुए नोटिस जारी किया है. नोटिस द्वारा फिल्म के टीजर और पोस्टर से स्मोकिंग सीन को हटाने की मांग की है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है, अभिनेता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने वाला दृश्य सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की धारा 5 का उल्लंघन है,(विज्ञापन निषेध और व्‍यापार एवं वाणिज्‍य, उत्‍पादन, आपूर्ति और वितरण) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए 2003).

अधिकारियों ने निर्माताओं से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से टीजर से स्मोकिंग सीन हटाने के लिए कहा है और फिल्म के पोस्टर को भी हटाने की मांग की है जिसमें फिल्म के अभिनेता स्मोकिंग कर रहे हैं.

एंटी-टोबैको सेल ने अपने नोटिस में कहा, चूंकि अभिनेता के प्रशंसकों की संख्या बहुत बड़ी है, उन्हें स्क्रीन पर धूम्रपान करते हुए दिखाना युवाओं को उनकी नकल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. निर्माताओं को नैतिक आधार पर फिल्म के टीजर और पोस्टर से दृश्यों को हटाने के लिए कहा गया है.

पढ़ें : ऋतिक ने की 'केजीएफ : चैप्टर 2' के टीजर की तारीफ

फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील, अभिनेता यश, निर्माता विजय किरगंदूर और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को नोटिस भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details