बेंगलुरु :KGF: चैप्टर 2 की टीम फिल्म के टीजर को मिल रहे जबरदस्त प्रतिक्रिया को लेकर अभिभूत थी, लेकिन फिल्म के टीजर पर कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की नजर पड़ते ही टीम की खुशियों में खटाई पड़ते नजर आ रही है. दरसल स्वास्थ्य विभाग ने टीजर मे दिखाये गये स्मोकिंग सीन पर आपत्ति जताते हुए नोटिस जारी किया है. नोटिस द्वारा फिल्म के टीजर और पोस्टर से स्मोकिंग सीन को हटाने की मांग की है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है, अभिनेता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने वाला दृश्य सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की धारा 5 का उल्लंघन है,(विज्ञापन निषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए 2003).
अधिकारियों ने निर्माताओं से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से टीजर से स्मोकिंग सीन हटाने के लिए कहा है और फिल्म के पोस्टर को भी हटाने की मांग की है जिसमें फिल्म के अभिनेता स्मोकिंग कर रहे हैं.