दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ ने सॉन्ग 'नाजा' के लिए की थी इतनी कड़ी मेहनत, देखें वीडियो - Katrina Kaif song Najaa

कैटरीना कैफ ने गाना 'नाजा' के प्रैक्टिस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कैटरीना ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं. कैटरीना के साथ बैक स्टेज डांसर्स भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

By

Published : Nov 12, 2021, 7:26 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म 'सूर्यवंशी' से चर्चा बंटोर रही हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब कैटरीना ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कैटरीना फिल्म के एक गाने 'नाजा' पर प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. इससे पहले कैटरीना ने सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' का मेकिंग वीडियो भी शेयर किया था. कैटरीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैटरीना ने गाना 'नाजा' के प्रैक्टिस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कैटरीना ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं. कैटरीना के साथ बैक स्टेज डांसर्स भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कैटरीना ने लिखा है, इतने गंभीर क्यों है, गणेश मास्टरजी को हाफ बीट कोरियोग्राफी नहीं मिल सकी.'

इससे पहले कैटरीना ने अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा (1994) के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' के रीक्रिएट पर जबरदस्त डांस किया था. बता दें, फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म कमाई में अबतक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और कैटरीना स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' पहले 24 मार्च 2020 को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रिलीज नहीं हो सकी थी.

फिल्म 'सूर्यवंशी' के अलावा कैटरीना फिल्म टाइगर-3 के लिए भी चर्चा में हैं. फिल्म में वह एक बार फिल्म सलमान खान के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :कैटरीना कैफ ने शेयर किया 'टिप-टिप बरसा पानी' का Making Video, बार-बार देख रहे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details