हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक हफ्ता हो चुका है. कपल ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शाही शादी रचाई थी. कैटरीना कौशल परिवार का पूरा ख्याल रख रही है. कैटरीना की ससुराल में चौंका चढ़ाने की रस्म भी शुक्रवार को हो गई. इस दिन कैटरीना ने ससुरालवालों को सूजी का हलवा बनाकर खिलाया. अब कैटरीना वापस काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं. कैटरीना के पति विक्की कौशल शुक्रवार को ही काम पर लौट चुके हैं.
बता दें, कैटरीना कैफ ने शादी करने के लिए सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग से ब्रेक लिया था. कैटरीना फिल्म के पहले दो विदेशी शेड्यूल खत्म कर चुकी हैं. ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, जनवरी में फिल्म 'टाइगर-3' की दिल्ली में शूटिंग होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग दोबारा शूरू करने के लिए कैटरीना पूरी तैयारी में जुट गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना दिल्ली में तकरीबन 15 दिन सलमान खान संग शूटिंग करेंगी. फिल्म 2022 में रिलीज करनी है, तो अब फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा भी तेजी से काम करने के मूड में हैं. बताया जा रहा है कि सलमान-कैटरीना दिल्ली की रियल लोकेशन पर जाकर ही शूट करेंगे, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है.