हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिन कैटरीना कैफ ने पति विक्की और अपने ससुरालियों संग जमकर होली खेली थी, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की थी. ससुराल में होली सेलिब्रेशन के बाद अब कैटरीना कैफ एक बार फिर काम पर लौट गई हैं. कैटरीना ने शनिवार को फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी हैं. बीते साल के अंत में इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल शुरू हुआ था.
बता दें, कैटरीना कैफ पहली बार साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट ने बीते साल फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म किया था और फिल्म का दूसरा शूटिंग शेड्यूल मुंबई में शुरू हो चुका है.
मीडिया की मानें तो, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पर फिल्माए जाने वाला दूसरा शेड्यूल 45 दिनों तक चलेगा. इसके लिए मुंबई के एक स्टूडियो में एक घर का सेट बनाया गया है. इससे पहले कैटरीना कैफ और विजय ने बाथरूम सीन पूरे किए थे. इस हिसाब से देखा जाए तो यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म लग रही है. वहीं, होली पर एक ब्रेक लेने के बाद स्टारकास्ट एक बार फिर काम में जुट गई है.