हैदराबाद :बॉलीवुड का न्यूली-वेड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है. शादी के बाद कपल अब अपने चाहनेवालों को गिफ्ट भेज रहा है. कपल अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स को अपनी शादी के लड्डू खिला चुका है. अब कंगना रनौत के घर कैटरीना-विक्की की शादी के लड्डू पहुंचे हैं. कंगना इस गिफ्ट को पाकर बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना और विक्की कौशल से मिले रिटर्न गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है. तस्वीरें में कुछ गिफ्ट और बहुत सारे अलग-अलग रंग के खूबसूरत फूल भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से देसी घी के बहुत स्वादिष्ट लड्डू उपहार में मिले, धन्यवाद और बधाई'.
बता दें, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत खासा एक्टिव हैं और किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. कैटरीना-विक्की की शादी के दौरान भी कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे विक्की और कैटरीना के एज-गैप (Age Gap) से जोड़कर देखा जा रहा था.