मुंबईः 'पति पत्नी और वो' स्टार कार्कित आर्यन ने खुलासा किया कि सबसे ज्यादा आलोचना किए गए मैरिटल रेप सीक्वेंस में सुधार किया गया है.
जिस सीक्वेंस ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उसमें कार्तिक आर्यन और अपारशक्ति खुराना नजर आ रहें हैं, इसमें औरतों के खिलाफ शेखी बघारते हुए कहा गया, 'बीवी से सेक्स मांग लें, तो हम भिखारी. बीवी को सेक्स मना कर दें, तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगा के उस से सेक्स कर लें न तो बलातकारी भी हम हैं.'
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही, ट्विटर पर इस सीक्वेंस के खिलाफ भारी ट्रोलिंग हुई है. हाल ही के इंटरव्यू में जब कार्तिक से पूरे क्रिटिसिज्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'इस डायलॉग को हाइलाइट किया गया और जब हम इसे कर रहे थे तो हमें नहीं पता था कि यह गलत हो जाएगा. हमने इस कई लोगों को दिखाया, लेकिन किसी ने इस पर आपत्ति नहीं जताई. हम किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहते थे. यह न तो हमारी फिल्म का टॉपिक है और न ही हमारा इरादा.'
'पति पत्नी और वो में हमने मैरिटल रेप डायलॉग को सुधार दिया हैः' कार्तिक
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने फिल्म के मैरिटल रेप सीक्वेंस पर हुए बवाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को बिना कॉन्टैक्स्ट(संदर्भ) समझे रिएक्ट नहीं करना चाहिए.
पढ़ें- 'SRK, अजय देवगन का वर्क पैटर्न एक जैसा हैः' रोहित शेट्टी
अभिनेता ने आगे कहा, 'जब ट्रेलर आया, हमें अहसास हुआ कि हमें किसी को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और इसे अभी हटा देना चाहिए. अक्सर ऐसा फिल्मों में नहीं होता हैय हमने जिम्मेदारी ली क्योंकि ऐसा कुछ हुआ जो हमारा इरादा नहीं था. हमें अहसास हुआ कि हमें इस शब्द का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए था. हमनें इसे सुधारा और इसमें बदलाव किया है.'
बाद में, डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने सोशल मीडिया पर सीक्वेंस को लेकर हुए बहुत बड़े बवाल पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोगों को बिना संदर्भ समझे रिएक्ट नहीं करना चाहिए. उन्होंने भी बताया कि 'बलात्कारी' शब्द हटा दिया गया है.
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर एडल्ट-कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.