दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वैलेंटाइन डे के दिन सारा के साथ डेट पर जाऊंगा : कार्तिक आर्यन - love aaj kal trailer launch event

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आज मुंबई में इस फिल्म ट्रेलर लॉन्च हुआ. जिसमें सारा और कार्तिक ने अपने वैलेंटाइन डे के प्लान का खुलासा किया.

Kartik Aaryan, Kartik Aaryan valentine plan, Kartik Aaryan news, Kartik Aaryan updates, love aaj kal trailer launch event, sara ali khan
Courtesy: IANS

By

Published : Jan 17, 2020, 11:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान स्टारर फिल्म 'लव आज कल 2' का आज मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस मौके पर सारा और कार्तिक ने जमकर मस्ती किया और एक-दूसरे के मजे भी लिए.

पढ़ें: अक्षय ने फनी फोटो शेयर कर ट्विंकल को विश की वेडिंग एनिवर्सरी

जब कार्तिक से पूछा गया कि वह वैलंटाइंस डे पर आप क्या करने वाले हैं, किसके साथ वैलंटाइंस डे मनाने वाले हैं? जवाब में हकलाते हुए कार्तिक कहते हैं, 'मैं.... मैं, कार्तिक को बीच में रोकते हुए सारा कहती हैं, 'आप इनसे क्या पूछ रहे हैं, अपनी फिल्म देखने जाएंगे हम दोनों और क्या, आप इनसे क्या पूछ रहे हैं.'

वैलेंटाइन डे के दिन सारा के साथ डेट पर जाऊंगा : कार्तिक आर्यन

सारा कार्तिक की ओर सवालिया नजरों से देखते हुए ऊंची आवाज में पूछती हैं, 'क्यों तुम नहीं आओगे.'

कार्तिक कहते हैं, 'तुम्हारे साथ में, हम दोनों डेट पर जाएंगे. हां - हां आऊंगा.'

सारा कार्तिक का थका और उलझा सा रिएक्शन देख कहती हैं, 'अरे हमारी फिल्म है, क्या किसी और के साथ जाने का इरादा है क्या. हद है यार, हद है.'

इस तरह सारा को परेशान देख कार्तिक कहते हैं, 'नहीं-नहीं हम दोनों मूवी देखने जाएंगे, उस (वैलंटाइंस) रात.' कार्तिक की सहमति वाले इस जवाब से सारा खुश होकर झूमने लगती हैं तो कार्तिक फिर कहते हैं, 'अब आपको सही रिएक्शन मिल गया होगा.'

कार्तिक कहते हैं, 'हम उस रात लव आज कल देखेंगे. वह हमारी डेट है, लेकिन रात वाली डेट है. 14 फरवरी और 13 फरवरी, दोनों रात को हम सेम फिल्म देखेंगे.'

साथ ही उन्होंने दर्शकों से भी कहा कि आपको हमारी फिल्म देखनी है उस दिन.

कार्तिक और सारा की फिल्म 'लव आज कल' अगले महीने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा और एक नई-नवेली ऐक्ट्रेस आरुषी शर्मा भी है. इस फिल्म को इम्तियाज अली और दिनेश विजन की मैड-डॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के नाम के हिसाब से ही फिल्म की कहानी में 90 के दशक का प्यार और आज के समय के प्यार को दिखाया गया है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details