मुंबई: 'पति, पत्नी और वो' से सभी को एंटरटेन करने के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन अब अपनी अगली फिल्म 'लव आज कल 2' से सभी का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
पढ़ें: 'लव आजकल 2' ट्रेलर रिलीज, कार्तिक-सारा की दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री
अभिनेता ने अपनी आगामी रोमांटिक-ड्रामा 'लव आज कल 2' के सेट से एक मनमोहक तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्होंने अपने किरदार रघु से परिचय कराया, तस्वीर में उन्होंने 90 के दशक के सलमान खान को कॉपी किया है और अपने ठीक पीछे वह तस्वीर भी रखी है.
29 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म में प्ले कर रहे अपने कैरेक्टर की तस्वीर को शेयर किया. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने भी प्यार किया. मिलिए मेरे हाफ रघु से.'
तस्वीर में, कार्तिक एक स्कूल यूनिफॉर्म में एक सफेद शर्ट, बेज रंग की पैंट और नीले रंग की टाई पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका क्लीन-शेव लुक किरदार में मासूमियत को जोड़ रहा है. इस तस्वीर में सलमान खान का भी कनेक्शन है, क्योंकि यह 1990 के दशक की पृष्ठभूमि में 'वांटेड' स्टार की तस्वीर के साथ सलमान की तरह कार्तिक को प्रस्तुत करता है.