कर्नाटक : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर हाल ही में ट्वीट किया था. जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
इस मामले को लेकर उनके खिलाफ कर्नाटक के तुमकुरु जिले की एक अदालत में मामला भी दायर किया गया था.
9 अक्टूबर को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद आज कथासांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में लागू कृषि विधेयकों के संबंध में एक ट्वीट किया था, जिसे रीट्वीट करते हुए रनौत के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया था, ''प्रधानमंत्री जी, कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने का अभिनय करे, ना समझने का अभिनय करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं. सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं.''