दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना पर कर्नाटक में एफआईआर, कृषि कानून के विरोध पर की थी टिप्पणी - कंगना पर एफआईआर

कंगना रनौत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों व अन्य लोगों पर हाल ही में ट्वीट कर टिप्पणी की थी. इस ट्वीट को लेकर कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कर्नाटक के तुमकुरु जिले की एक अदालत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को कहा था. अदालत ने विगत 9 अक्टूबर को कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद आज 13 अक्टूबर को कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

Kyathasandra Police lodged the FIR against Bollywood Actress Kangana Ranaut
कंगना ने कृषि कानूनों के विरोधियों पर दिया था बयान, एफआईआर दर्ज

By

Published : Oct 13, 2020, 4:31 PM IST

कर्नाटक : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर हाल ही में ट्वीट किया था. जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

इस मामले को लेकर उनके खिलाफ कर्नाटक के तुमकुरु जिले की एक अदालत में मामला भी दायर किया गया था.

9 अक्टूबर को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद आज कथासांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में लागू कृषि विधेयकों के संबंध में एक ट्वीट किया था, जिसे रीट्वीट करते हुए रनौत के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया था, ''प्रधानमंत्री जी, कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने का अभिनय करे, ना समझने का अभिनय करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं. सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं.''

कंगना का ट्वीट

कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, "वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुख शायद कभी खत्म नहीं होंगे."

कंगना का ट्वीट

यह दोनों ट्वीट कंगना के ट्विटर हैंडल से 19 और 20 सितंबर को किया गया था. हालांकि कंगना ने दोनों ट्वीट को हटा दिया है.

पढ़ें : कंगना ने कृषि कानूनों के विरोधियों पर दिया था बयान, एफआईआर का आदेश

बता दें, वकील एल रमेश नाइक द्वारा उनके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दायर किया गया था. जिसके बाद अदालत ने 9 अक्टूबर को सुनवाई की और कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके आधार पर आज कर्नाटक के कथासांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details