मुंबई : यादों की गलियारों से करीना कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि करीना कपूर ने 'जब वी मेट' के 13 साल पूरे होने पर एक पुरानी फोटो शेयर की है.
तस्वीर में करीना, शाहिद और फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली नजर आ रहे हैं. बता दें फोटो फिल्म के हिट नंबर 'नगाड़ा नगाड़ा बजा' की शूटिंग से है, जिसमें शाहिद काले रंग का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, जबकि करीना पेस्टल शेडेड पारंपरिक पोशाक में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.
करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में, उसे वही मिलता है 'जब वी मेट' के 13 साल." 38 हजार से अधिक प्रशंसकों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. मालुम होे कि यह फिल्म का एक फेमस डायलॉग है.
बता दें इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्देशित, 'जब वी मेट' एक पंजाबी लड़की गीत ढिल्लन की कहानी है, जिसकी ट्रेन में एक उदास मुंबई के व्यापारी आदित्य कश्यप से मुलाकात होती है.