मुंबईः जैसे ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने अपने सात साल पूरे किए वैसे ही फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सेलेब स्टूडेंट्स और फिल्म की लीड कास्ट आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्होत्रा की सराहना की.
करण ने अपने ऑफिशियर इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने तीनों एक्टर्स के प्रति अपना प्यार दिखाया जिन्होंने स्टूडेंड ऑफ द ईयर के जरिए अपने फिल्मी करियर का डेब्यू किया था.
करण ने तीनों एक्टर को फीचर करते हुए एक क्लिप पोस्ट किया और साथ में लिखा, '7 साल पहले मैंने एक फिल्म और फैमिली बनाई...... एक परिवार जिसे मैं गर्व के साथ अपना कह सकता हूं.... मैं सोटी को बहुत प्यार और के साथ अपने दिल में याद करता हूं.'
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 7 साल पूरे, करण जौहर ने की आलिया, वरूण और सिद्दार्थ की तारीफ - वरुण धवन
एक्टर्स आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने अपने सात साल पूरे कर लिए हैं इस मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने तीनों स्टूडेंस की जमकर तारीफ की है.
karan johar
पढ़ें- बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
करण ने एक लंबा मैसेज लिखकर बताया कि कैसे उनका अपने तीनों एक्टर्स के प्रति प्यार है और इन सालों में बढ़ता गया है.2 स्टेट्स एक्टर ने भी फिल्म की सातवीं सालगिरह के मौके पर पोस्ट किया था.