दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट का इंतजार खत्म, इस दिन आएगी फिल्म - karan johar

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. डायरेक्टर करण जौहर ने एक फोटो शेयर कर बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.

karan johar announces brahmastra release date, brahmastra release date final, karan johar, karan johar announces brahmastra releasing on 4 december 2020
'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट का इंतजार खत्म, इस दिन आएगी फिल्म

By

Published : Feb 2, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:40 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यह इस साल की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक है.

पढ़ें: करीना के रेडियो शो में पहुंचकर सारा अली खान ने लगाए चार चांद

एक्टर्स पिछले काफी समय से फिल्म के सेट से तस्वीरें और शूट‍िंग लोकेशंस शेयर करते रहते हैं. अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

डायरेक्टर करण जौहर ने एक फोटो शेयर कर बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अयान मुखर्जी एक साथ कैंड‍िड पोज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 4 दिसंबर 2020 का बोर्ड हाथ में लिया हुआ है.

अमिताभ और आलिया दोनों अयान को देख रहे हैं, जबकि अयान अपना मुंह छिपाए हुए हैं. वहीं रणबीर थम्स-अप किए खुश नजर आ रहे हैं. करण ने ऑफिश‍ियल तौर पर ऐलान करते हुए लिखा कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

टीम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अयान के फिल्म की रिलीज डेट फाइनलाइज करने के बाद आलिया बेहद एक्साइटेड नजर आती हैं.

बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' पहले दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई और अब 4 दिसंबर 2020 फाइनल कर दी गई है.

अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर लिखा, 'ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है और अब अयान भी इसे नहीं बदल सकते हैं.'

पिछले साल इलाहाबाद में हुए कुंभ मेले में रणबीर और आलिया ने ग्रैंड तरीके से 'ब्रह्मास्त्र' का लोगो लॉन्च किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़‍िया भी हैं. फिल्म के शूट‍िंग सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details