दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विटर पर 'सस्पेंड कंगना रनौत' हुआ ट्रेंड, कंगना ने दिया जवाब

कंगना ने कल ट्विटर अकाउंट पर वेब सीरीज तांडव के मेकर्स पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ट्विटर पर 'सस्पेंड कंगना रनौत' ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड पर अभिनेत्री का गुस्सा फूटा है. पढ़ें विस्तार से...

Kangana reacts after Twitter trends Suspend Kangana Ranaut
ट्विटर पर 'सस्पेंड कंगना रनौत' हुआ ट्रेंड, कंगना ने दिया जवाब

By

Published : Jan 20, 2021, 7:20 PM IST

मुंबई : कंगना रनौत ने ट्विटर पर उनके खिलाफ ट्रेंड कर रहे हैशटैग पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके सत्यापित खाते को निलंबित करने की मांग की जा रही है. नेटिजेंस उनके कथित हेट स्पीच की वजह से उनका अकाउंट सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.

अभिनेत्री ने कहा कि अगर उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया तो वह वर्चुअल दुनिया से बाहर निकल कर लोगों को असली कंगना रनौत दिखाएंगी.

ट्विटर पर 'हैशटैग सस्पेंड कंगना रनौत' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'एंटी नेशनल इसे ट्रेंड करवा रहे हैं. कृपया ऐसा करें, जब वे इसे सस्पेंड कर देंगे तो मैं आऊंगी और उनके जीवन को और मुश्किल बना दूंगी. अब अगर वे मुझे सस्पेंड कर देंगे तो मैं वर्चुअल दुनिया से बाहर आकर असली दुनिया में असली कंगना रनौत दिखाऊंगी-जो कि सभी पिताओं की मां है. हैशटेग बब्बर शेरनी.'

कंगना रनौत का ट्वीट

नेटिजेंस दरअसल कंगना द्वारा डिलीट किए गए ट्वीट, 'अब उनका गला काटने का समय है.' पर ऐसी जबदस्त प्रतिक्रिया दे रहे थे.

पढ़ें : जानें बॉलीवुड में नेपोटिज्म के अलावा कौन सी चीज से परेशान हैं कंगना रनौत

कंगना ने यह ट्वीट कथित तौर पर वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं को लेकर किया था. इस वेब सीरीज को हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने की वजह से काफी विरोध झेलना पड़ रहा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details