दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत Lock Upp का फर्स्ट लुक जारी कर बोलीं- मेरे सामने सब घुटने टेकेंगे - कंगना लॉक अप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एकता कपूर के नए रियलिटी शो 'लॉक अप' का फर्स्ट लुक साझा किया. इस खेल में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें पूनम पांडे समेत इन छह लोगों के नाम सामने आए हैं.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Feb 10, 2022, 5:31 PM IST

मुंबई : टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर ने अपना नया टीवी रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) हाल ही में लॉन्च किया है. इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत होस्ट करेंगी. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एकता कपूर के नए रियलिटी शो 'लॉक अप' का फर्स्ट लुक साझा किया. इस खेल में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें पूनम पांडे समेत इन छह लोगों के नाम सामने आए हैं.

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, 'मेरे सामने अब सबको घुटने टेकने पड़ेंगे! इस जेल में होगा अत्याचारी खेल, कल टीजर होगा आउट, हैशटैग लॉकअप स्ट्रीमिंग फ्री 27 फरवरी को ऑल्टबालाजी और एमएक्स प्लेयर पर'.

शो के पहले पोस्टर में कंगना को जेल में पोज देते हुए दिखाया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में पुलिस वाले हैं. शो में 16 सेलेब्रिटीज होंगे. इन कंटेस्टेंट्स को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा और रियलिटी शो में जमानत का कॉन्सेप्ट भी होगा.

'लॉक अप' में जाएंगे ये स्टार्स

कुछ नामों में दिव्यंका त्रिपाठी, मानव गोहिल, हिना खान, श्वेता तिवारी, सुरभि ज्योति, उर्फी जावेद, आदित्य सिंह राजपूत, मल्लिका शेरावत, अनुष्का सेन, अवनीत कौर, चेतन भगत, हर्ष बेनीवाल, शहनाज गिल, वीर दास, पूनम पांडे और अन्य शामिल हैं. 'लॉक अप' 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग होगा.

ये भी पढे़ं :क्या Bigg Boss जैसा है एकता कपूर का नया शो Lock Upp? जानें कौन करेगा होस्ट

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details