दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देश का नाम बदलने की राय देने पर ट्रोल हुईं कंगना, यूजर बोले- 'अब इन्हें कौन समझाए' - Kangana Ranaut Gets Trolled After Demanding India to be Renamed to Bharat

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने देश का नाम बदलने की राय दी है, जैसे ही उनका यह बयान सोशल मीडिया पर फैला वह नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गईं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Jun 23, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 5:13 PM IST

शिमला : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कंगना अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी राय खुलकर रखती हैं. कंगना ने इस बार देश का नाम इंडिया (INDIA) से बदलकर 'भारत' करने की मांग उठाई है.

कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की है. कंगना ने वेद, गीता और योग पर टिके रहते हुए 'इंडिया' का नाम बदलकर भारत करने की भी मांग की है.

कंगना रनौत

ये है 'भारत' का मतलब

कंगना ने पोस्ट कर लिखा, 'अंग्रेजों ने हमें गुलाम नाम इंडिया (INDIA) दिया. मैं आपको भारत का अर्थ बताती हूं. यह तीन संस्कृत शब्दों से बना है. भ से भाव, र से राग और त से ताल का अर्थ निकलता है'.

ये भी पढ़ें : रुबीना दिलैक ने LGBTQLA चैरिटी के लिए शेयर किया 'बिग बॉस' का विनिंग गाउन

कंगना ने आगे लिखा, 'भारत तभी आगे बढ़ सकता है, जब वो अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति में विश्वास कर उसी के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. हमें अपना खोया हुआ गौरव वापस पाना होगा. आइए भारत नाम से शुरू करते हैं'.

यूजर ने साधा कंगना पर निशाना

ट्रोल हुईं कंगना

कंगना की देश का नाम बदलने की बात जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली वह सोशल मीडिया यूजर्स का शिकार हो गईं. कंगना के इस बयान पर एक यूजर ने लिखा, 'कंगना रनौत कहती हैं कि ब्रिटिश द्वारा दिया गया नाम 'इंडिया' गुलामी का प्रतीक है और इसे 'भारत' कर देना चाहिए, लेकिन इन्हें अब कौन समझाए कि ब्रिटिश शासन से पहले देश का नाम ना तो 'इंडिया' था और ना ही 'भारत'.'

कुछ दिन पहले खुद को बताया था 'हॉट संघी'

बता दें कि इससे पहले कंगना ने कुछ दिन पहले खुद को 'हॉट संघी' बताया था. अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कुछ दिन पहले ट्विटर अकाउंट सस्पेंड (Twitter Account Suspended) कर दिया गया. ट्विटर के अनुसार अभिनेत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : तीरंदाजी में अभिनेता अनुपम खेर ने आजमाया हाथ, इंडियन ओलंपिक को वीडियो किया टैग

Last Updated : Jun 23, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details