दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Kalank Song Out: नजाकत भरे कुछ इस अंदाज में माधुरी ने कहा-"तबाह हो गए" - माधुरी दीक्ष‍ित

बॉलीवुड फिल्म कलंक जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसके ट्रेलर और गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. आज फिल्म का चौथा गाना 'तबाह हो गए' भी रिलीज हो गया जो बेहद शानदार है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 9, 2019, 3:20 PM IST

मुंबई :एक तरफ जहां आल‍िया भट्ट की फिल्म कलंक का गाना 'घर मोरे परदेसिया' इन द‍िनों छाया हुआ है. आल‍िया ने पहली बार इस गाने में कथक किया है. लेकिन कलंक के इस गाने में फैंस को एक कमी खली वो थी माधुरी दीक्ष‍ित के होने के बावजूद उन्हें डांस करते नहीं देख पाना. इस कमी को करण जौहर ने नए गाने में पूरा कर द‍िया है.

जी हां....फिल्म का एक और गाना र‍िलीज हो चुका है. इस गाने का नाम है "तबाह हो गए". इस गाने में माधुरी अपने डांस के जादू का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. माधुरी इस गाने में कथक करती दिख रही हैं. कथक में माधुरी दीक्षित का तो कोई जवाब नही है, ये तो हर कोई जानता है. फिलहाल तबाह हो गए गाने में माधुरी दीक्षित सहयोगी डांसर्स के साथ डांस करती हई दिखाई दे रही है.

इस गाने में माधुरी दीक्षित ने केसरी रंग का लहंगा पहन रखा है. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. कलंक के सारे ही गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि तबाह हो गए ये फिल्म का चौथा गाना है.

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और एक्सप्रेशन ने गाने में और चार चांद लगा दिया है. काफी समय बाद माधुरी दीक्षित के इस अवतार को देखने के लिए उनके फैंस बेताब नजर आ रहे थे. अब जब गाना रिलीज हो गया है, तो हर किसी की जुबान पर यही गाना है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना पसंद किया जा रहा है.

फिल्म का लोगो को बेसब्री से इंतजार इसलिए भी है. क्योंकि कई सालों बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक साथ बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं. वैसे बता दें आपको कलंक फिल्ममेकर करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इस फिल्म को बनाने के बारे में 15 साल पहले ही सोचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details