हैदराबाद :टॉलीवुड के टॉल और हैंडसम एक्टर महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म 'सरकारू वारी पाता' का रोमांटिक गाना 'कलावती' लीक हो गया है. मेकर्स ने सॉन्ग 'कलावती' को वैलेंटाइन डे (14 फरवरी)के मौके पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. गाने के एक दिन पहले लीक होने की वजह से फिल्म के निर्माताओं में हलचल मच गई है. इस बाबत संगीतकार एस. थमन ने गाना चोरी करने वाले के नाम सोशल मीडिया परएक नोट शेयर किया है.
सॉन्ग 'कलावती' को कंपोज करने वाले संगीतकार थमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो नोट जारी कर गाने तैयार करने के सफर और दुख को बयां किया है. उन्होंने कहा है, 'मैं बहुत दुखी हूं, मैं नहीं जानता हूं कि मैं अब क्या कहूं, लेकिन इतना कहूंगा कि इस गाने को तैयार करने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा था और गाने के शूट के दौरान हमने कई तकलीफों को सामना भी किया था, यहां तक कि हम में से कुछ को कोरोना वायरस से भी जूझना पड़ा था'.
थमन ने आगे कहा, 'मैं इस नोट को पब्लिकली डोमेन में क्यों पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि जिस किसी ने भी यह गलत काम किया है, वह ऐसी चोरी के बारे में जानता है, हम बहुत अलर्ट थे, इस वीडियो पर तकरीबन एक हजार लोगों ने काम किया है'.