मुंबईः बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा काजोल के लिए यह वीकेंड नॉस्टैल्जिया से भरा हुआ है, अभिनेत्री की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' को शनिावार के दिन पूरे 1 साल हो गए हैं.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'हेलीकॉप्टर ईला के 1 साल और 16 बैलेंस रखने की कोशिश कर रहा है.'
'हेलीकॉप्टर ईला' के पूरे हुए एक साल, काजोल ने साझा की तस्वीर - तानाजीः द अनसंग वॉरियर
काजोल की क्रिटकली अकेल्म्ड फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' को आज पूरे एक साल हो गए हैं. इस मौके पर अभिनेत्री ने फिल्म के याद करते हुए तस्वीर साझा की.
पढ़ें- अब डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं काजोल
प्रदीप सरकार द्वारा डायरेक्टेड 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल ने सिंगल मदर का रोल निभाया था जो सिंगर बनना चाहती हैं.
बता दें कि अभिनेत्री अब अपने पति एक्टर अजय देवगन के साथ अपकमिंग फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. इससे पहले यह बॉलीवुड कपल 2008 की फिल्म यू मी और हम में नजर आई थी.
इसके साथ ही अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'त्रिभंगा' के साथ अपना ओटीटी(ऑवर द टॉप, इंटरनेट द्वारा एनटरटेंमेंट देना) डेब्यू करने जा रही हैं.