मुंबई : बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ और काजोल हाल ही में पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आए. लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुंबई के नज़दीक लोनावला इलाक़े में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. ख़ास बात यह है कि अजय देवगन को छोड़कर उनका पूरा परिवार शामिल हुआ.
अजय की 75 वर्षीय सास और वेटरन एक्टर तनुजा, पत्नी काजोल, साली तनीषा और 8 साल के बेटे युग ने शिरकत की. इनके साथ जैकी श्रॉफ भी मौजूद रहे. सभी ने बारिश के दौरान ही प्लांटेशन किया. पानी से बचने के लिए सब लोग रेन कोट पहने हुए थे.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस पर काजोल ने कैप्शन में लिखा- 'एक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में 7 पेड़ों से ऑक्सीजन लेता है. ऐसे में मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि @stamp_ngo को सपोर्ट करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं.'
kajol-jackie shroff participate in tree plantation drive तनुजा और जैकी ने एक दूसरे को इस पहल में शामिल होने को ऑनर दिया. इस दौरान काजोल पिंक कलर के सलवार-सूट में नजर आईं. वहीं तनीषा व्हाइट शर्ट और जींस में दिखीं. बता दें कि काजोल अक्सर अपनी बेटी निसा के साथ भी अक्सर नजर आती हैं. पिछले दिनों काजोल परिवार के साथ जर्मनी के म्यूनिक शहर से छट्टियां बिताकर लौटी हैं.