मुंबई: कंगना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' बीते शुक्रवार ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. मगर फिल्म के लिए एक बुरी खबर भी है. दरअसल, ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.
सूत्रों की मानें तो ये फिल्म रिलीज के कुछ घंटो के अंदर ही पाइरेटेड फिल्मों को लीक करने वाली वेबसाइटस द्वारा लीक कर दी गई है. फिल्म के लिए ज्यादा परेशानी की बात इसलिए भी है कि 'जजमेंटल है क्या' HD प्रिंट में लीक हुई है.
'जजमेंटल है क्या': HD में लीक हुई फिल्म, कमाई पर पड़ सकता है असर
कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Read More:मानहानि मामला: कंगना-रंगोली नहीं पहुंची कोर्ट, सुनवाई 22 अगस्त तक टली
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ रुख करें तो तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7-8 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है.
फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. जबकि एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है.
कंगना रनौत की ये फिल्म काफी समय से चर्चा में चल रही थी. फिल्म के टाइटल को लेकर बवाल भी हुआ. पहले इसका टाइटल 'मेंटल है क्या' रखा गया था जिसे बदलकर 'जजमेंटल है क्या' कर दिया गया.