मुंबईः दिल्ली कोर्ट से फिल्म 'बाटला हाउस' की रिलीज को मिले ग्रीन सिग्नल के बाद, फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम ने बुधवार को कहा कि वह इस पूरी प्रक्रिया को विक्टिम की तरह नहीं देखते.
पीड़ित महसूस नहीं कर रहा हूंः जॉन - 15th august
जॉन अब्राहम की अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर 'बाटला हाउस' अपनी अनाउंसमेट के साथ ही विवादों से घिरी रही है, हाल ही में इसकी रिलीज को रोकने के लिए अपील भी दायर की गई. आखिरकार कल पूरी तरह से तय हुआ कि फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज होगी. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर जॉन पीड़ित महसूस नहीं करते. जाने क्यों?
फिल्म के सीन्स पर याचिकाकर्ताओं द्वारा किए गए ओब्जेक्शन को हटाने और डिस्लेकमर में बदलाव के लिए फिल्ममेकर द्वारा तैयार होने के बाद जस्टिस विभू बाखरू ने याचिका को खारिज कर दिया है.
पढ़ें- बाटला हाउस फिल्म को कुछ बदलावों के साथ रिलीज करने की मिली अनुमति
इस पूरे प्रकरण पर अपने विचार शेयर करते हुए जॉन ने मीडिया को बताया, "अगर आपके पास कोई पॉइंट ऑफ व्यू है और आप कोई मुद्दा उठाना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल उठाना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र है."
आगे जॉन ने कहा, "हम (फिल्ममेकर्स) ऐसे प्लेटफॉर्म पर हैं जहां लोग हमसे सवाल पूछ सकते हैं और हमें जवाब के साथ तैयार रहना चाहिए. मैं इसे विक्टिम की तरह नहीं देखूंगा...नहीं, हम इस मामले में पीड़ित नहीं हुए सिर्फ सोशल मीडिया को छोड़कर जहां बेनाम और बिना चेहरे के लोग हैं जो ट्रोल करते हैं."