दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर को स्पोकन वर्ड एल्बम के लिए मिला ग्रैमी - फेथ-अ जर्नी फॉर ऑल

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने अपनी बायोग्राफी 'फेथ-अ जर्नी फॉर ऑल' के लिए स्पोकन वर्ड एल्बम का ग्रैमी अवार्ड जीता है. यह उनका दूसरा ग्रैमी है.

सौ.इंस्टाग्राम.

By

Published : Feb 11, 2019, 3:44 PM IST

हैदराबाद : अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने ग्रैमी अवार्ड जीता है. ये अवार्ड जिमी को अपनी बायोग्राफी 'फेथ-अ जर्नी फॉर ऑल' के लिए स्पोकन वर्ड एल्बम के लिए दिया गया है. यह उनका दूसरा ग्रैमी है. इस बायोग्राफी में 94 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने माना है कि कैसे अच्छे और बुरे समय में उनके अंदर विश्वास कायम रहा.

सौ.इंस्टाग्राम.


रिपोर्टस के मुताबिक, उन्होंने अपना पहला ग्रैमी 2016 में 'अ फुल लाइफ : रिफ्लेक्शंस एट 90' के लिए जीता था. कार्टर ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से एक हैं.


बता दें कि बिल क्लिंटन और बराक ओबामा भी ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. फिलहाल स्पोकन वर्ड श्रेणी में कविता, ऑडियो बुक और स्टोरी टेलिंग शामिल होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details