मुंबई : हिंदी सिनेमा की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी का आज यानी13 अगस्त को जन्मदिन है. आज ही के दिन 1963 में शिवाकाशी में उनका जन्म हुआ था. श्रीदेवी ने तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया था और भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार का खिताब अपने नाम किया.
श्रीदेवी ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किये. 90 के दशक में वह सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री थीं. 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. 24 फरवरी की रात बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया था.
श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार इस दुनिया को ऐसे समय में अलविदा कह गईं, जब उनकी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म आने वाली थी. जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू किया था.
जान्हवी को उनके निधन के सदमे से बाहर निकलने में काफी वक्त लग गया था. बीते साल श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस बार उनकी बेटी जान्हवी ने मां के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है.
जान्हवी ने श्रीदेवी की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. जान्हवी ने लिखा है- हैप्पी बर्थ डे मम्मा, आई लव यू. आपको बता दें कि 1975 की फिल्म जूली से श्रीदेवी ने हिन्दी सिनेमा में बाल अभिनेत्री के रूप में कदम रखा था. लीड अदाकारा के तौर पर श्रीदेवी ने 1978 की फिल्म सोलहवां सावन से कदम रखा, लेकिन उन्हें 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से पहचान मिली.
एक के बाद एक सुपरहिट महिला प्रधान फिल्मों की वजह से उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्री के तौर पर भी जाना जाता है. सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, ख़ुदागवाह और जुदाई उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं. अपने फिल्मी करियर में श्रीदेवी ने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल, 21 मलयालम तथा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया.