दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'आर्टिकल 370' पर फैसला आते ही अनुपम ने रिलीज की ऑटोबायोग्राफी

अनुपम खेर ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने की खबरों के बीच अपनी ऑटोबायोग्राफी 'लेशन लाइफ थॉट मी अननोइंगली' रिलीज कर दी है. अभिनेता ने इसकी जानकारी अपने ट्व‌िटर हैंडल से दी.

jammu kashmir anupam releases his autobiography on day of article 370

By

Published : Aug 6, 2019, 8:14 AM IST

मुंबई : अनुपम खेर ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने की खबरों के बीच अपनी ऑटोबायोग्राफी 'लेशन लाइफ थॉट मी अननोइंगली' रिलीज कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.



अभिनेता ने बताया कि पूरी जिंदगी में कश्मीर के बारे में सुनी गई खबरों में ये खबर सबसे शानदार है. यह ऐसा मौका है जब मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज कर रहा हूं. किसी कश्मीरी लड़के को इससे बेहतर और क्या गिफ्ट मिल सकता है.



इसके बाद अपने ट्वीट में ही उन्होंने भगवान, सरकार, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया और भारत को इसकी बधाई दी. उल्लेखनीय है मोदी सरकार ने सदन में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35A के हटाने का प्रस्ताव पेश कर दिया है. चूंक‌ि दोनों सदनों में बीजेपी का बहुमत है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस फैसले में अब कोई रुकावट नहीं आएगी.



इससे पहले अनुपम खेर ने बीते कल एक ट्वीट कर के कहा था कि कश्मीर समस्या के हल करने की शुरुआत हो गई है. आर्टिकल 370 के हटने पर देशभर में खलबली है. सेलिब्रेटी जगत से अनुपम के अलावा पायल रोहतगी, परेश रावल ने भी इस मसले पर अपने मंतव्य जाहिर किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details