दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जयपुर के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी 'पानीपत'

अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'पानीपत' जयपुर में प्रशासन के आगामी आदेश तक सभी शो रद्द कर दिये गये हैं. फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का आरोप है.

panipat, panipat news, panipat updates, jaipur theatres stop screening panipat, panipat issues
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 10, 2019, 12:57 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'पानीपत' पर कुछ न कुछ बवाल चल ही रहा है, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. फिल्म के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. राजस्थान के जयपुर में कई सिनेमाघरों ने सोमवार को फिल्म के शो रद्द कर दिये हैं. फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का आरोप है.

पढ़ें: 'पानीपत' फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन, फिल्म ने की कमाई में बढ़त

एक सिनेमाघर के प्रबंधक ने बताया कि प्रशासन के आगामी आदेश तक फिल्म 'पानीपत' के सभी शो रद्द कर दिये गये हैं. सोमवार को 12 बजे वाले फिल्म के शो को भी विरोध के चलते बीच में ही रद्द करना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी के कारण हांलाकि सिनेमाघर में किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई.

राजस्थान सरकार ने वितरकों के जरिए फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (जयपुर) अजय पाल लांबा ने कहा कि जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई जा रही है. वहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे, वो संतुष्ट हो जाये उसके बाद फिल्म चले तो ज्यादा बेहतर रहेगा. अधिकारी आपस में समन्वय कर वितरकों से बातचीत कर रहे हैं, उम्मीद है कोई न कोई हल निकलेगा.

'पानीपत' में ऐतिहासिक पानीपत के तीसरे युद्ध को दिखाया गया है जो कि मराठाओं और अफगान सेनापति अहमद शाह अब्दाली की सेना के बीच हुआ था. फिल्म में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के नायक किरदार में हैं जो युद्ध के समय मराठा सेना का सेनापति था.

फिल्म की कास्ट में संजय दत्त हैं जिन्होंने अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया है, इनके अलावा पद्मिनी कोल्हापुरी, मोहनिश बहल, कुणाल कपूर और जीनत अमान भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म पूरे देश में 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details