मुंबई: डिजिटल दुनिया में एक्टिव जैकलीन फर्नांडिस ने मंगलवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.
इस बात की जानकारी देने के लिए जैकलीन अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर लाइव हुईं.
अभिनेत्री द्वारा अपलोड किए गए पहले वीडियो में उन्होंने खुद के कैमरे से अपनी दुनिया दिखाई, इसमें उन्होंने फैमिली वीडियो से लेकर, मॉडलिंग डेज, बॉलीवुड ऑडिशन और स्टार बनने तक के सफर को दिखाया.
ये पहली बार था जब एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को इस तरह से साझा कर रहीं थीं इसलिए उन्होंने अपने पहले वीडियो का नाम 'द न्यू बिगनिंग' दिया था.
जैकलीन ने वीडियो में कहा,'पीछे देखती हूं तो मुझे लगता है कि, मेरा हमेशा कैमरे के साथ एक विशेष संबंध है.
मुझे लगता है कि मैं हमेशा से ही कैमरा के अनुकूल रही हूं.
इसक पूरा श्रेय मेरे मॉम और डैड को जाता है.
जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई मेरे सपने भी बढ़ते गए.
केवल 21 वर्ष में मुझे मिस यूनिवर्स बनने का मौका मिला.