मुंबई : बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म "जबरिया जोड़ी" का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है.
ट्रेलर में सिद्धार्थ और परिणीति बेहतरीन एक्टिंग करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में कॉमेडी भी है और पंच भी है. उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. सिद्धार्थ और परिणीति ने इससे पहले फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का मोशन पोस्टर शेयर कर चुके हैं.
Jabariya Jodi Trailer: इस बार फनी केमिस्ट्री के साथ जबरिया जोड़ी बनाएंगे सिद्धार्थ-परिणीति - jabariya jodi
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की आगामी फिल्म "जबरिया जोड़ी" का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रशांत सिंह द्वारा निर्देशित, फिल्म बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है.
पढ़ें- परिणीति ने अर्जुन को बताया अपना सच्चा दोस्त...
इसके अलावा फिल्म के पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं. मोशन पोस्टर में परिणीति और सिद्धार्थ दूल्हे और दुल्हन की पोशाक में नजर आ रहे हैं. दोनों घोड़ी पर बैठे दिख रहे हैं.
पढ़ें- दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और परिणीति इससे पहले फिल्म 'हंसी तो फंसी' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 2 अगस्त को रिलीज होगी.