मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि क्या वह दूसरी बार गर्भवती हैं, और यह सब अभिषेक बच्चन के ट्वीट के कारण है. जिसमें एक्टर ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज की घोषणा की है.
जी हां, अभिषेक ने सोशल मीडिया पर किसी सरप्राइज की बात की है. जिसके बाद लोगों ने इस सरप्राइज को ऐश के गर्भवती होने से जोड़ दिया है, दरअसल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि दोस्तों! आप सभी के लिए एक सरप्राइज है, जुड़े रहें!
जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लग गए कि अभिषेक फिर से पापा बनने जा रहे हैं, हालांकि किसी ने गेस किया कहीं ये आने वाली फिल्म 'झुंड' का टीजर तो नहीं, जिस पर अभिषेक ने लाइक का सिंबल बनाया.
गौरतलब है कि फिल्म 'झुंड' में बिग बी एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले कर रहे हैं.मालूम हो कि साल 2007 में शादी के बंधन में बंधने वाले अभिषेक और ऐश्वर्या की एक बेटी आराध्या बच्चन है, जिसका जन्म साल 2011 नवंबर में हुआ था.गौरतलब है कि हाल ही में ऐश्वर्या जब अपनी ननद की सास ऋतु नंदा के अंतिम विदाई में शामिल होने पहुंची थी तो वहां वह अपने पेट को अपने पर्स से छिपाती नजर आई थीं.जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या ऐश प्रेग्नेंट हैं और जब अभिषेक ने सरप्राइज की बात की तो लोग उन्हें फिर से पापा बनने की बधाई देने लगे.फिलहाल अभी इस बारे में अभि-ऐश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हालांकि सिर्फ ऐश की प्रेग्नेंसी ही नहीं, अभिषेक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेटिजन और भी अजीब तरह के कयास लगा रहे हैं.
जहां एक प्रशंसक ने अनुमान लगाया कि वह "धूम 5" के बारे में बात कर रहे हैं, दूसरे ने सोचा कि अभिनेता अपने बॉलीवुड करियर से रिटायर होने की योजना बना रहे हैं.
फिर एक और अनुमान लगाया गया कि वह अमेज़ॅन प्राइम के "ब्रीथ" सीज़न 2 के बारे में बात कर रहे हैं. जबकि एक अन्य यूजर को लगा कि अभिषेक शायद अपनी पहली फिल्म "रिफ्यूजी" की अगली कड़ी लेकर आ रहे हैं.
इन सबमें सबसे ऊपर रहा एक यूजर का कमेंट, जिसने लिखा: "क्या आप अपने पिता @ श्री बच्चन के स्थान पर KBC के अगले सीजन की मेजबानी @SonyTV पर करने जा रहे हैं? वैसे अब उनका स्वास्थ्य कैसा है?"
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिषेक बच्चन ने कोलकाता में अपनी अगली फिल्म "बॉब बिस्वास" की शूटिंग शुरू कर दी है.