हैदराबाद :फिल्म 'दंगल' (Dangal) फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh Photoshoot) ने रविवार (18 जुलाई) को फैंस संग अपना कमाल का फोटोशूट शेयर किया था. फोटोशूट में फामिता की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. फामिता ने डेनिम के साथ स्काई ब्रालेट पहना हुआ था. फातिमा के फोटोशूट को उनके फैंस ने खूब पसंद किया तो कईयों ने उन्हें आमिर खान के साथ जोड़कर ट्रोल किया. अब आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने फातिमा के फोटोशूट पर कमेंट किया है.
ये भी पढे़ं : कौन हैं क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड प्राची सिंह, जानें-कब शुरू हुआ इनका किस्सा
फोटोशूट से बंटोरी तारीफ
फातिमा के फोटोशूट की उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स अनिल कपूर, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने भी जमकर तारीफ की. वहीं, फातिमा को फैंस के भी प्यारे-प्यारे कमेंट्स ने गदगद कर दिया. वहीं, एक यूजर ने उन्हें आमिर खान से बचने की सलाह तक दे डाली थी.
आमिर की बेटी का कमेंट
आमिर खान की इकलौती बेटी आयरा खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अकसर अपने बॉयफ्रेंड को लेकर खबरों में आती हैं. अब वह फातिमा के फोटोशूट पर कमेंट कर लाइमलाइट में आई हैं. 23 साल की आयरा ने फातिमा के फोटोशूट पर प्यारा सा कमेंट किया. उन्होंने लिखा 'ब्यूटी'.
आमिर खान संग जुड़ा नाम
बता दें, हाल ही में आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया था, जिसके बाद फातिमा सना शेख ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थीं. यूजर्स ने आमिर-किरण के तलाक की वजह फातिमा को ही बताया था. आमिर और फातिमा को फिल्म 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था. वहीं, फातिमा सीरीज 'अजीब दास्तान' से चर्चा में है.
ये भी पढे़ं : टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस ने पुरानी बिकिनी फोटो वायरल होने पर मचाया बवाल, ऐसी निकाली भड़ास
बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से फिर सुर्खियों में आ गई हैं. 29 वर्षीया स्टार ने डेनिम के साथ स्काई ब्रालेट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई तसवीरें शेयर की है जिसमें उनका अंदाज वाकई देखने लायक हैं. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. ओपन हेयर में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फातिमा सना शेख पार्क में पोज देती हुईं बेहद हसीन लग रही हैं. वहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है. वही, कई लोग आमिर और किरण राव के 15 साल के रिश्ते टूटने की वजह आमिर की सह-कलाकार फातिमा सना शेख को मान रहे हैं. जिस वजह से इन दिनों एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.