नई दिल्ली : भारतीय ओटीटी बाजार (Indian OTT Market) वर्ष 2030 तक 12.5 अरब डॉलर को पार कर जाएगा, जो वर्तमान में 1.5 अरब डॉलर है.
सलाहकार कंपनी आरबीसीए की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट तंत्र के मजबूत होने और डिजिटल संपर्क के बढ़ने से ओटीटी बाजार को मजबूती मिलेगी. इससे सिनेमाघरों का अस्तित्व खतरे में आने की संभावना है, क्योंकि लोग अब घर पर ही नई-नई फिल्मों का लुत्फ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : फामिता सना शेख का लेटेस्ट फोटोशूट आमिर खान के लिए बन सकता है 'मुसीबत', जानिए कैसे
रिपोर्ट में कहा गया है कि ओटीटी बाजार में अब वृद्धि टियर दो, तीन और चार शहरों समेत भारतीय भाषा बोलने वाली आबादी से देखने को मिलेगी.