न्यूयॉर्क: मशहूर गायक अनूप जलोटा ने न्यूयॉर्क में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से मुलाकात की. ऋषि पिछले एक साल से अपने ट्रीटमेंट की वजह से न्यूयार्क में रह रहे हैं. मंगलवार की रात ऋषि ने पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा: अनूप जलोटा को आने के लिए धन्यवाद.
न्यूयॉर्क में पिछले एक साल से ऋषि अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे. इस दौरान पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि अभिनेता को ज्यादा से ज्यादा खुश रखा जाए.