दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिले अनूप जलोटा - new york

मशहूर गायक अनूप जलोटा ने ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. अभिनेता ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में आने के लिए धन्यवाद भी किया.

anoop jalota, rishi kapoor, new york,mukesh ambani

By

Published : Jul 10, 2019, 10:37 PM IST

न्यूयॉर्क: मशहूर गायक अनूप जलोटा ने न्यूयॉर्क में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से मुलाकात की. ऋषि पिछले एक साल से अपने ट्रीटमेंट की वजह से न्यूयार्क में रह रहे हैं. मंगलवार की रात ऋषि ने पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा: अनूप जलोटा को आने के लिए धन्यवाद.


न्यूयॉर्क में पिछले एक साल से ऋषि अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे. इस दौरान पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि अभिनेता को ज्यादा से ज्यादा खुश रखा जाए.


फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुपम खेर शामिल हैं.


अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं, ऋषि कपूर के बड़े भाई अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा था कि उनके छोटे भाई कुछ ही महीनों में घर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details