मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने असम के एक डॉक्टर के सकारात्मक जज्बे की तारीफ की है.
दरअसल, असम के इस कोरोना वॉरियर डॉक्टर ने कोविड मरीज़ों को एंटरटेन करने के लिए ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर के सॉन्ग 'घुंघरू टूट गए' पर डांस करते नजर आए.
अब उनका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सिलचर मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉक्टर अनूप सेनापति पीपीई किट पहने फिल्म 'वॉर' का सॉन्ग 'घुंघरू टूट गए' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
ऋतिक इस शख्स के डांस से काफी इंप्रेस दिखे और उन्होंने ये भी कहा कि वे उनके स्टेप्स सीखना चाहेंगे.
अभिनेता ने एक यूजर का ट्वीट रिट्वीट किया था. इस ट्वीट में लिखा था, 'मेरे कोविड ड्यूटी कलीग से मिलिए, ये हैं डॉक्टर अरूप सेनापति. ये ईएनटी के सर्जन हैं, सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में. ये कोविड के मरीजों के सामने डांस कर रहे हैं, उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए.'
इस वीडियो में देखा जा सकता था कि डॉ अरूप स्टायलिश अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'डॉ अरूप से कहिए कि मैं उनके स्टेप्स को सीखूंगा और किसी दिन असम में उनकी तरह ही बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दूंगा. ये शानदार है.'
ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पढ़ें : 'कुमकुम भाग्य' अभिनेत्री जरीना रोशन खान का 54 साल की उम्र में निधन
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पिछली दो फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. इनमें आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म 'वॉर' शामिल है.